Hindi, asked by tdabral2006, 9 months ago

अपठित गद्यांश
13. सही समय पर सही चुनाव न करने वाला व्यक्ति जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में
बुरी तरह असफल हो जाता है। जीवन का सफल कलाकार वह है, जो‌ अपने हर काम में सावधानीपूर्वक चुनाव करता है। चुनाव में सावधानी न बरतने वाला और बिना सोचे-समझे गलत चुनाव कर लेने वाला व्यक्ति लाख प्रयत्न करने पर भी अपने जीवन को उचित और सफल मोड़ नहीं दे पाता। जो व्यक्ति अपने खाने-पीने, खेलने-कूदने, पढ़ने-लिखने और मित्रों के साथ मनोरंजक कार्यक्रमों का चुनाव करते समय सावधानी नहीं
बरतता, उसकी दशा पेटू जैसी हो जाती है, जो अनाप-शनाप जो भी सामने आता है, खाए जाता है और अपना स्वास्थ्य चौपट कर बैठता है। होना यह चाहिए कि हम यह सोच-समझकर तय करें कि हमें किस समय उठना है और किस समय सोना है। हमें क्या, कितना और कब खाना है तथा कब, क्या और किस तरह पहनना है। हमें किन लोगों को मित्र बनाना है और किनसे दूरी बनाए रखनी है।
(क) जीवन की सफलता का रहस्य क्या है?
(ख) सही चुनाव न करने का क्या परिणाम होता है?
(ग) किस व्यक्ति की दशा पेटू जैसी होती है?
(घ) स्वास्थ्य-रक्षा के लिए क्या आवश्यक है?
(ङ) हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए?​

Answers

Answered by ay5924125
6

जीवन का सफल कलाकार वह है, जो‌ अपने हर काम में सावधानीपूर्वक चुनाव करता है।

चुनाव में सावधानी न बरतने वाला और बिना सोचे-समझे गलत चुनाव कर लेने वाला व्यक्ति लाख प्रयत्न करने पर भी अपने जीवन को उचित और सफल मोड़ नहीं दे पाता।

जो व्यक्ति अपने खाने-पीने, खेलने-कूदने, पढ़ने-लिखने और मित्रों के साथ मनोरंजक कार्यक्रमों का चुनाव करते समय सावधानी नहीं

बरतता, उसकी दशा पेटू जैसी हो जाती है, जो अनाप-शनाप जो भी सामने आता है, खाए जाता है और अपना स्वास्थ्य चौपट कर बैठता है।

होना यह चाहिए कि हम यह सोच-समझकर तय करें कि हमें किस समय उठना है और किस समय सोना है। हमें क्या, कितना और कब खाना है तथा कब, क्या और किस तरह पहनना है।

हमें किन लोगों को मित्र बनाना है और किनसे दूरी बनाए रखनी है।

hope it's helpful

please mark me as brainliest

Similar questions