Hindi, asked by kankit93743, 8 months ago

अपठित गद्यांश

बातचीत करते समय हमें शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सम्मानजनक शब्द व्यक्ति को उदात्त एवं महान बनाते हैं। बातचीत को सुगम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए सदैव प्रचलित भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए। अत्यंत साहित्यिक एवं क्लिष्ट भाषा के प्रयोग से कहीं ऐसा न हो कि हमारा व्यक्तित्व चोट खा जाए। बातचीत में केवल विचारों का ही आदानप्रदान नहीं होता, बल्कि व्यक्तित्व का भी आदान-प्रदान होता है। अतः शिक्षक वर्ग को शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। शिक्षक वास्तव में एक अच्छा अभिनेता होता है, जो अपने व्यक्तित्व, शैली, बोलचाल और हावभाव से विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है और उन पर अपनी छाप छोड़ता है।

प्र.1 शिक्षक होता है - *

1 point

राजनेता

साहित्यकार

अभिनेता

कवि

प्र.2 बातचीत में किस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना चाहिए? *

1 point

अप्रचलित

प्रचलित

क्लिष्ट

रहस्यमयी

प्र.3 शिक्षक वर्ग को बोलना चाहिए? *

1 point

सोच-समझकर

ज्यादा

बिना सोचे-समझे

तुरंत

प्र.4 बातचीत में आदान-प्रदान होता है – *

1 point

केवल विचारों का

केवल भाषा का

केवल व्यक्तित्व का

विचारों एवं व्यक्तित्व का

प्र.5 उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक है -*

1 point

बातचीत की कला

शब्दों का चयन

साहित्यिक भाषा

व्यक्तित्व का प्रभाव

Answers

Answered by mamtadevi5524
32

Answer 1 is अभिनेता

Answer 2 is pracalit

Answer 3 is सोच समझकर

Answer 4 is last option

Answer 5 is option a

Answered by zumba12
1

1. अभिनेता

2. प्रचलित

3. सोच समझकर

4. विचारों एवं व्यक्तित्व का

5. बातचीत की कला

Explanation:

  • बोलते समय हमें शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सम्मानजनक शब्द व्यक्ति को उदात्त और महान बनाते हैं।
  • बातचीत को आसान और प्रभावी बनाने के लिए हमेशा प्रचलित भाषा का प्रयोग करें।
  • ऐसा न हो कि बहुत ही साहित्यिक और स्पष्ट भाषा के प्रयोग से हमारे व्यक्तित्व को ठेस पहुंचे।
  • बातचीत में न केवल विचारों का आदान-प्रदान होता है, बल्कि व्यक्तित्व का भी आदान-प्रदान होता है।
  • शिक्षक वर्ग को शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए।
  • एक शिक्षक वास्तव में एक अच्छा अभिनेता होता है, जो अपने व्यक्तित्व, शैली, भाषण और हावभाव से छात्रों का ध्यान आकर्षित करता है और उन पर अपनी छाप छोड़ता है।

#SPJ3

Similar questions