Hindi, asked by tanisha5834, 3 months ago

अपठित गद्यांश
ए गए गयाशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. आज का आदमी धन के पीछे दौड़ रहा है। पाँच रुपये मिलने पर दस, दस मिलने पर सौ और सौ मिलने
पर हजार की लालसा लिए इस अंधी दौड़ में शामिल है। इस दौड़ का कोई अंत नहीं है। धन को दौड़
के कारण पारिवारिक और मानवीय संबंध कम होते जा रहे हैं। व्यक्ति के पास अपनी पत्नी और संतान
के लिए भी समय नहीं है। आज मनुष्य धन को ही अपना सब कुछ मान बैठा है और अपने प्रियजनों
से दूर होता जा रहा है। धन के कारण ही आज रिश्तों में दरार आ गई है। धन की लालसा व्यक्ति को
जघन्य कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है। धन की लालसा के कारण ही जगह-जगह हत्या, लूट
अपहरण, चोरी-डकैती जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं। व्यक्ति की इस मनोवृत्ति को बदलने के लिए हमें हर
स्तर पर प्रयत्न करने होंगे।
(क) आज व्यक्ति किसकी अंधी-दौड़ में शामिल है?
(ख) इस अधी-दौड़ के कारण मानवीय संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ा है?
(ग) धन की लालसा के कारण कौन-सी घटनाएँ बढ़ रही हैं?
(घ) धन की दौड़ में कौन-से संबंध कम होते जा रहे हैं और क्यों?
(ङ) इस गदयांश का उचित शीर्षक दीजिए।​

Answers

Answered by sanjaybhalerao132005
10

Answer:

  1. Human us running behind the money
  2. He us becoming greedy not sufficient with what he have
  3. The cruel things happening are kidnapping, murders
  4. etc.
  5. He is destroying his relations with his family , friends and relatives
  6. Hope it's helpful
Answered by sayligajbhiye
0

Answer:

  • पैसे के पीछे भागना
  • पैसे की लालसा
Similar questions