Hindi, asked by abhijeet6148, 3 months ago

*अपठित गद्यांश*(गद्यांश को पढ़कर समझ कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए)
पुस्तकालय का अर्थ है_ पुस्तक रखने का घर ,जहां एक ही जगह पर एक साथ बहुत सारी पुस्तकें रखी जाती हैं। हर स्कूल और कॉलेज में पुस्तकालय होता है जो लोग नौकरी करते हैं उन लोगों के लिए भी पुस्तकालय होता है, इसे पब्लिक लाइब्रेरी कहा जाता है। पुस्तकालय में ना केवल पुस्तके होती हैं, बल्कि अखबार पत्र पत्रिकाएं आदि भी होती हैं ।लोग पुस्तकालय में बैठकर अपनी पसंद की पुस्तकें पत्र पत्रिकाएं अखबार आदि पढ़ते हैं ।हमारे विद्यालय में भी एक बड़ा सा पुस्तकालय है, जिसमें हिंदी अंग्रेजी गणेश संस्कृत आदि विषयों की लगभग 5000 पुस्तकें पत्रिकाएं आदि भी हैं हैं । पुस्तकालय में बैठकर पढ़ने के साथ पुस्तकों घर ले जाकर पढ़ने की सुविधा भी होती है।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


1 गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

2 गद्यांश में से पुस्तकालय तथा स्कूल शब्द के लिए समानार्थी शब्द छांट कर लिखिए।​

Answers

Answered by bohrearjun1
1

Answer:

1. pustako ki baat

2. लाइब्रेरी, विद्यालय

Explanation:

Answered by manjusah7
3

Answer:

1—पुस्तकालय

2—पुस्तकालय-पुस्तक रखने का घर, लाइब्रेरी

स्कूल-विद्यालय

Similar questions