Hindi, asked by arya1060, 5 months ago

अपठित गद्यांश
क) नियमों के बंधन को अनुशासन कहते हैं? अनुशासन का अर्थ होता है - 'नियमों के पीछे चलना'। अनुशासन द्वारा ही हम
प्रत्येक कार्य नियमपूर्वक समय से कर पाते हैं। जो छात्र अपने जीवन में अनुशासित रहते हैं, वे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त
करते हैं। अनुशासन का दूसरा अर्थ नियमपूर्वक अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करना होता है।
उपर्युक्त गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 1.
इस गद्यांश का शीर्षक क्या होना चाहिए?
प्रश्न2.
अनुशासन से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 3.
अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में क्या महत्त्व है?
प्रश्न4. छात्र कैसे जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं?​

Answers

Answered by raje20
4

Answer:

1) इस गद्यांश का शीर्षक अनुशासन होना चाहिए।

2) अनुशासन से हम 'नियमो के पीछे चलना समझते हैं।

3) अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में यह महत्व है कि इससे विद्यार्थी अपने काम मे सफल हुते हैं।

4) छात्र अनुशासित रहकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।

Explanation:

please mark me brain list.

Similar questions