Hindi, asked by agamjot1925, 6 months ago

अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर दिए प्रश्नों के उत्तर चुनें।
किसी भी व्यक्ति को अपने देश से प्रेम होता है। देश प्रेम स्वाभाविक है । जिस प्रकार व्यक्ति को अपने निवास-स्थान से प्रेम होता है, उसी प्रकार जीव – जंतु भी अपने निवास स्थान को भली-भाँति पहचानते हैं और उस स्थान से प्रेम करते हैं । हम जिस देश में रहते हैं, उसका हमारे ऊपर भारी ऋण होता है। हम देश की जलवायु में पलते हैं देश की मिट्टी में ही गिरकर तथा उठकर बड़े होते हैं। धरती माँ के द्वारा दिए गए अन्न से ही हमारा भरण-पोषण होता है। जिस भूखंड पर हम चलते- फिरते हैं, अपने लिए घरों का निर्माण करते हैं, उसी देश के रीति-रिवाज़ों को निभाना, विभिन्न धर्मों को सम्मान की दृष्टि से देखना तथा उन पर गर्व करना देश प्रेम है। देश प्रेम मानव में निहित ऐसी भावना है जो हमें अपनी मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ बनाती है । वैसे तो हर व्यक्ति में अपने देश के प्रति प्रेम की भावना किसी न किसी रूप में मौजूद होती है, पर हर व्यक्ति इसे जाहिर नहीं कर पाता। हमें अपने अंदर देशप्रेम की भावना को अवश्य उजागर करना चाहिए । इसी भावना से ओत-प्रोत होकर खिलाड़ी खेल के मैदानों पर और सैनिक सीमा पर असाधारण प्रदर्शन कर जाते हैं। देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में अपने देश के प्रति श्रद्धा की भावना जाग्रत होती है। यह मानव को निज स्वार्थ से ऊपर उठकर मातृभूमि के लिए कुछ करने को प्रेरित करती है। इसी भावना से अंगीभूत होकर लोग देश की मर्यादा को कायम रखने हेतु अपने प्राण तक को न्योछावर करने में तनिक भी झिझक नहीं करते हैं।अत: देश के हर निवासी को कुछ ऐसा करना चाहिए कि हमारे देश के इतिहास में हमारा नाम सर्वदा के लिए अमर हो जाए और लोग हमेशा हमारे योगदान की सराहना करें।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

please mark me brilliant and I will give you thanks

Similar questions