अपठित गद्याश
कहा जाता है कि यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात का मुख सौंदर्य विहीन था। किंतु उनके
विचारों में अत्यंत प्रबल सुन्दरता थी। अतः लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे। एक बार वे अपने
शिष्यों के साथ बैठे हुए थे, तभी एक ज्योतिषी वहाँ आया वह सुकरात को जानता नहीं था।
उसने सुकरात का चेहरा देखकर बताया कि तुम्हारे नथुनों की बनावट बता रही है कि तुम में
क्रोध की भावना अत्यन्त प्रवल है। यह सुनकर सुकरात के शिष्य नाराज हुए, किंतु सुकरात
ने उन्हें रोक लिया। ज्योतिषी ने आगे बताया कि तुम्हारे सिर की आकृति तुम्हारे लालची होने
का प्रमाण दे रही है.तुड्डी की बनावट से तुम सनकी और होठों से तुम देशद्रोह के लिए तत्पर प्रतीत
होते हो। यह सुनकर सुकरात ने ज्योतिषी को पुरस्कार दिया।
उपर्युक्त गदयाश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) सुकरात किस देश के निवासी थे ?
(ख) सुकरात देखने में कैसे थे?
(ग) ज्योतिषी ने उनके नथुनों को देखकर क्या कहा ?
(घ) ज्योतिषी की बात सुनकर सुकरात ने उसके साथ क्या किया?
(ङ) सुकरात के विचारों के बारे में बताइए?
Answers
Answered by
8
1 ans- यूनान
2 ans- सुकरात का मुख सौंदर्य विहीन था।
3 ans- तुम में क्रोध की भावना अत्यन्त प्रवल है।
4 ans- सुकरात ने ज्योतिषी को पुरस्कार दिया।
5 ans-i don't know
Similar questions