अपठित गद्यांश
मनुष्य का पेड़ पौधों के साथ बहुत पुराना संबंध है वृक्षों के अभाव में हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते पेड़-पौधों मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं ये केवल सौंदर्य के साधन मात्र नहीं हैं अपितु हमारे जीवनदाता भी हैं जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है ठीक वैसे ही पेड़ पौधे भी हमें शुद्ध वायु प्रदान करके जीवित रखते हैं पेड़ पौधों से प्राप्त पदार्थों पर कई उद्योग धंधे आश्रित हैं यह वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ प्रदूषण भी रोकते हैं दुर्भाग्यवश आज वनों को तेजी से काटा जा रहा है जिसके कारण हमें सूखा ,बाढ़ ,भूकंप जैसी प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है भारतीय संस्कृति में तो का पवित्र माना गया है वृक्षों के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार में वन महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ किया है जो प्रत्येक वर्ष जुलाई माह मनाया जाता है ।
प्रश्न उत्तर
1. पेड़ पौधे हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है ?
2. वनों के काटने से क्या दुष्परिणाम हो रहे हैं ?
3. वन महोत्सव किस महीने में मनाया जाता है ?
4. उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
5. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए
अभाव ,आवश्यकता ,आश्रित, विपत्ति
6. गद्यांश से चार संज्ञा शब्द छांट कर लिखिए
JO is question ka sahi answer dega vuse mai brainliest mark karungi
.
Answers
Answered by
0
Answer:
1. पेड़-पौधों मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं ये केवल सौंदर्य के साधन मात्र नहीं हैं अपितु हमारे जीवनदाता भी हैं जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है ठीक वैसे ही पेड़ पौधे भी हमें शुद्ध वायु प्रदान करके जीवित रखते हैं पेड़ पौधों से प्राप्त पदार्थों पर कई उद्योग धंधे आश्रित हैं यह वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ प्रदूषण भी रोकते हैं।
2. वनों के काटने से ये दुष्परिणाम हो रहे हैं कि हमें सूखा ,बाढ़ ,भूकंप जैसी प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है।
3. प्रत्येक वर्ष जुलाई माह मनाया जाता है ।
4. मानव जीवन में पेड़-पौधों का महत्व।
5. अभाव- कमी,
आवश्यकता - जरूरत,
आश्रित- निर्भर,
विपत्ति - मुसीबत
6. संज्ञा शब्द
मनुष्य, पेड़, वृक्ष, बाढ, भूकंप
Explanation:
hope it will help you....
Similar questions
Science,
4 months ago
Math,
4 months ago
Math,
4 months ago
Hindi,
9 months ago
Social Sciences,
1 year ago