Hindi, asked by aryan7206, 8 months ago

अपठित गद्यांश

नंबर-1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़ कर पूछें गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-


मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी सिद्धि अपने अहम् के सम्पूर्ण त्याग में है !जहाँ वह शुद्ध समर्पण के उद्दात भाव प्रेरित होकर अपने ‘स्व”का त्याग करने को प्रस्तुत होता है वहीं उसके व्यकित्व की महानता परिलक्षित होती है !साहित्यानुरागी जब उच्च साहित्य का रसास्वादन करते समय स्वं के सत्ता को भुलाकर पात्रो के मनोभावों के साथ एकत्व स्थापित कर लेता है तभी उसे साहित्य कीदुर्लभ मुक्तामणि प्राप्त होती है !भक्त जब अपने आराध्य देव के चरणों में अपने “आप”को अर्पित कर देता है और पूर्णता प्रभु की इच्छा में अपनी इच्छा को लय कर देता है तभी उसे प्रभु –भक्ति की अलभ्य पूँजी मिलती है !यह विचित्र विरोधाभास है कि कुछ और प्राप्त करने के लिए स्वं को भूल जाना ही एकमात्र सरल और सुनिश्चित उपाय है !यहअत्यंत सरल दिखने वाला उपाय अत्यंत कठिन भी है !भौतिक जगत में अपनी क्षुद्रता को समझते हुए भी मानव –ह्रदय अपने अस्तित्व के झूठे अहंकार में डूबा रहता है !उसका त्याग कर पाना उसकी सबसे कठिन परीक्षा है !किन्तु यही उसके व्यकित्व की चरम उपलब्धि भी है !दूसरे का निस्वार्थ प्रेम प्राप्त करने के लिए अपनी इच्छा –आकांक्षाओं और लाभ –हानि को भूलकर उसके प्रति सर्वस्व समर्पण ही एकमात्र माध्यम है इस प्राप्ति का अनिवर्चनीय सुख वही चख सकता है ,जिसमें स्वयं को देना –लुटानाजाना हो!इस सर्वस्व से उपजी नैतिक और चारित्रिक द्रढ़ता ,अपूर्व समृद्धि और परमानंद का सुख वह अनुरागी चित्त ही समझ सकता है ! जो –ज्यौं –ज्यौं बूढ़े श्याम रंग ,त्यों- त्यों उज्ज्वल होय

क –मनुष्य जीवन की महानता किसमे है ? *

1 point

जीवन की त्याग में

जीवन के भोग में

जीवन की तृप्ति में

ख –‘साहित्यानुरागी ‘से क्या तात्पर्य है *

1 point

साहित्य प्रेमी

साहित्य सेवी

साहित्य भोगी

ग –प्रभु भक्ति की पूँजी कैसी बताई गई है? *

1 point

अलभ्य, उसे पाना दुर्लभ है

सुलभ, वह आसानी से प्राप्त हो जाती है

प्रभु भक्ति प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो जाती है

घ –मनुष्य के व्यक्तित्व की चरम उपलब्धि क्या है ? *

1 point

अहंकार को बनाए रखना

अहंकार से दूसरों को कष्ट पहुंचाना

अहंकार को त्याग देना

ड् –सर्वस्व समर्पण का क्या तात्पर्य है? *

1 point

जीवन को त्याग देना

जीवन में त्याग करना और अहंकार से दूर रहना दूर रहना

भौतिक संपत्ति को दान कर देना​

Answers

Answered by rayhan5135
2

Answer:

ples mark me in brainleist

Answered by SaranshUmrao
1

Answer:

1)jivan ka tyag

2)sahitya premi

Similar questions