Hindi, asked by 918305952520, 2 months ago

९. (अपठित गद्यांश) नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
राष्ट्रीय एकता एक प्रबल शक्ति है। यह वीरता और बलिदान के कार्यों को बढ़ावा देती है। तथा जनता में
आत्मविश्वास उत्पन्न करती है। यह देशवासियों को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। राष्ट्रीय
एकता जनता को व्यक्ति और समाज, दोनों रूपों में प्रोत्साहन और प्रेरणा देती है। जब महात्मा गांधी ने असहयोग
आंदोलन आरंभ किया तो समूचा राष्ट्र एक भावना से गांधी जी के साथ हो लिया। एकता और संगठन की भावना
जागृत करने के लिए उन्होंने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक रचनात्मक कार्यक्रम प्रारंभ किए ।संसार के सभी
देशों के लोगों ने राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित होकर अपूर्व उन्नति की है ।इस प्रकार की राष्ट्रीय एकता एक
सुनियोजित शिक्षा प्रणाली और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों से प्राप्त की जा सकती है।
(क) अपूर्व उन्नति के लिए जिस प्रकार की राष्ट्रीय एकता की जरूरत पड़ती है उसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
(3)
(ख) गदयांश का उपयुक्त शीर्षक लिखें।
(ग) संसार के लोगों ने कैसे उन्नति की है?​

Answers

Answered by vvsbss0952
0

Answer: I can't understand this language

I can't understand this language

Explanation: I can't understand this language

I can't understand this language

Similar questions