Hindi, asked by yashgjaiswal691, 10 months ago

अपठित गद्यांश (५)



प्रश्न १:नेहरू जी ने भारतीयों के प्रति अपने उद् गार कैसे प्रकट किए ?

1 point

भारतीयों का प्रेम मेरे लिए अनमोल है।

भारतीयों के प्रेम के आगे मैं विवश हूँ।

भारतीय परस्पर मिलकर रहते हैं ।

भारतीयों के प्रेम की सराहना सभी करते हैं।

प्रश्न २ .भारतीयों के प्रेम के योग्य बना रहने के लिए नेहरू जी क्या करना चाहते थे ? (१)

1 point

सभी भारतीयों को मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता रहूँ।

लोगों के बीच घुल-मिल कर रहूँ ।

आजन्म ऐसे कार्य करूँ ताकि मैं हमेशा उनका प्रेम पाता रहूँ ।

स्नेह के बदले स्नेह बाँटता रहूँ ।

प्रश्न ३. नेहरू जी ने अपनी भस्म गंगा में प्रवाहित करने के लिए क्यों कहा ?(१)

1 point

गंगा की शीतलता उन्हे प्रिय थी ।

गंगा आस्था और पवित्रता का प्रतीक है।

इलाहाबाद मे जन्म होने के कारण गंगा से विशेष प्रेम था ।

सभी लोग गंगा में अस्थि विसर्जन करते हैं ।

प्रश्न ४.नेहरू जी ने खेतों में भस्म बिखेरने की बात क्यों कही है ?(१)

1 point

भारतीय किसान को प्रेरणा देने के लिए।

भारत की मिट्टी में समाहित होने के लिए ।

मृत्यु के बाद भी देश के काम आना चाहते थे ।

भूमि को उपजाऊ बनाना चाहते थे ।

प्रश्न ५. "अनादि" में उपसर्ग है __। (१)

1 point

अना

अन



आदि

Answers

Answered by sudheerpihani928
3

Answer:

An!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Answered by mithunmandal55666
0

Explanation:

please show me your answer

Similar questions