Hindi, asked by punam75, 8 months ago

अपठित गद्यांश unseen passage in Hindi 01:

किसी शहर में एक नट मण्डली आई हुई थी. लोग भीड़ लगाकर नट के करतब देख रहे थे. भीड़ में दो चोर भी थे. उन्होंने देखा कि नट एक पतली सी रस्सी पर बड़े ही आराम से बिना किसी सहायता के चल रहा है. दोनों चोरो ने सोचा कि यदि यह नट हमारे साथ आ जाये तो चोरी करने में बड़ी सहायता मिलेगी. यह सोचकर दोनों चोरों ने नट से बात की. नट ने उन्हें मना कर दिया. चोर उसे बाँधकर अपने साथ ले गए, और रात में एक सेठ की हवेली के नीचे ले जाकर चाकू दिखाते हुए कहा “इस मुंडेर पर चलकर तुम अंदर जाकर दरवाजा खोलो”. मुंडेर इतनी पतली थी कि उस पर कोई इंसान तो क्या कोई छोटा जानवर भी नहीं चल सकता था. चोर उस पर चढ़ा और एक कदम चलकर धड़ाम से नीचे गिर पड़ा. दोनों चोर चिल्लाते हुए बोले “तमाशा दिखाते हुए तो तुम पतली सी रस्सी पर चल रहे थे, यहाँ कैसे गिर पड़े? ” चोर मासूमियत से बोला “ढोल बजाओ ढोल, क्योंकि मैं ढोल बजने पर ही रस्सी पर आराम से चल पाता हूँ. ” नट क़ी बात सुनकर चोरों ने अपना सिर पीट लिया.

उपर्युक्त अपठित गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

प्रश्न 1- शहर में कौन सी मंडली आई थी?

क-भजन मण्डली
ख-नाटक मण्डल
ग-बाल मण्डली
घ-नट मण्डली

प्रश्न 2-नट किस पर बड़े आराम से चल रहा था?

क-एक पतली सी रस्सी पर
ख-मोटे डंडे पर
ग- मुंडेर पर
घ-पतले तार पर

प्रश्न 3-बताइए कि चोरों ने क्या सोच कर नट से बात की?

प्रश्न 4- नट के मना करने पर चोरों ने उसके साथ कैसा बर्ताव किया?

प्रश्न 5 -गद्यांश में आये विशेषण शब्द लिखिए. (कोई दो)​

Answers

Answered by prachim463
4

Answer:

प्रश्न1)नट मंडली

2)एक पतली से रस्सी पर

3)चोरो ने सोचा कि अगर नट उनके पास आ जाये तो चोरी करने में आसानी हो जाएगी।

4)नट के मना करने पर चोर उसे चाकू दिखाकर जबरदस्ती चोरी करने ले गए।

5)पतली,मासूमियत

Answered by vishumonu
7

पहला उत्तर शहर में नट मंडली आई थी

दूसरा उत्तर एक पतली सी रस्सी पर

तीसरा उत्तर चोरों ने सोचा कि अगर नट उनके साथ आ जाए तो चोरी करने में आसानी होगी

चौथा उत्तर चोरों ने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और उसे अपने साथ बांधकर ले गए और चाकू दिखाकर उससे चोरी करवाने की कोशिश की

पांचवा उत्तर मासूमियत

hope it help you

Similar questions