Hindi, asked by SibonHajong, 1 month ago

अपठित गया के आधार पर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए 51 अंक संघर्ष के मार्ग में अकेला ही चलना पड़ता है। कोई बाहरी शक्ति आपकी सहायता नहीं करती है। परिश्रम द इच्छा शक्ति व लगन आदि मानवीय गुण व्यक्ति को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दो महत्त्वपूर्ण तथ्य स्मरणीय है प्रत्येक समस्या अपने साथ संघर्ष लेकर आती है। प्रत्येक संघर्ष के गर्भ में विजय निहित रहती है। एक अध्यापक छोड़ने वाले अपने छात्रों को यह संदेश दिया था तुम्हें जीवन में सफल होने के लिए समस्याओं से संघर्ष करने को अभ्यास करना होगा। हम कोई भी कार्य करें सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का संकल्प लेकर चलें सफलता हमें कभी निराश नहीं करेगी। समस्त ग्रंथों और महापुरुषों के अनुभवों को निष्कर्ष यह है कि संघर्ष से डरना अथवा उससे विमुख होना अहितकर है, मानव धर्म के प्रतिकूत है और अपने विकास को अनावश्यक रूप से बाधित करना है। आप जागिए उठिए दृढ़ संकल्प और उत्साह एवं साहस के साथ संघर्ष रूपी विजय रथ पर चदिए और अपने जीवन के विकास की बाधाओं रूपी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कीजिए। (क) मनुष्य को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं (1) निर्भीकता, साहस, परिश्रम (i) परिश्रम, लगन, आत्मविश्वास (साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति परिश्रम (v) परिश्रम दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन (ख) प्रत्येक समस्या अपने साथ लेकर आता है (1) संघर्ष कठिनाइयाँ () चुनौतियाँ (v) सुखद परिणाम (ग) समस्त ग्रंथों और अनुभवों का निष्कर्ष है () संघर्ष से डरना या विमुख होना अहितकर है। (i) मानव धर्म के प्रतिकूल है। (1) अपने विकास को बाधित करना है। (iv) उपर्युक्त सभी (घ) मानवीय शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय हैं। (i) मानवी प (1) मानव ई (4) मानव नीप (iv) मानव इय (ख) संघर्ष रूपी विजय रथ पर चढ़ने के लिए आवश्यक है () संकल्प, निडरता और धैर्य संकल्प उत्साह एवं साहस (ii) दृढ़ संकल्प आत्मविश्वास और साहस (iv) हद संकल्प, उत्तम चरित्र एवं साहस​

Answers

Answered by queenpayal1276
0

Answer:

The growth of plant augurs only on certain specific region because the dividing tissue are also known as medicine matic tissue

Answered by SravanPrakashS
1

Answer:

BRO ARE YOU COPYING IN EXAM. TOO LONG QUESTION

Similar questions