Hindi, asked by tannu1353, 7 months ago



अपठित काव्यांश अभ्यास कार्य
ख) निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पदिए तथा उससे सम्बन्धित
प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
देखकर बाधा विविध बहुविघ्न घबराते नहीं।
रह भरोसे भाग्य के दुःख भोग पछताते नहीं।।
काम कितना ही कठिन हो किन्तु उकताते नहीं।
भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं।।i
हो गए एक आन में उनके बुरे दिन भी भले ।
सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले।।
1
1) कैसा व्यक्ति असफल होकर दुख भोगता है?
2) किन व्यक्तियों के बुरे दिन भी भले दिन बन जाते हैं?
3) संसार में कैसा व्यक्ति फलता फूलता है?
4) कर्मवीर व्यक्ति के क्या-क्या लक्षण बताएं हैं?
5) भीड में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं का आशय

Answers

Answered by ppremkhanna5
0

Answer:

l am sorry

Explanation:

l have not answer

Similar questions