Hindi, asked by ThikiMirchii, 1 year ago

Apathit Gadhyash kise kahte hain ?

Answers

Answered by anna5purna6
1

Answer:

Unseen Paragraph is said to be अपठित गद्यांश

HOPE IT HELPS (n_n)

Explanation:

Answered by Anonymous
2

Answer:

अपठित ( अ + पठित ) अर्थात जो पहले ना पढ़ा गया हो और गद्यांश ( गद्य + अंश ) अर्थात गद्य का अंत । इस प्रकार अपठित गद्यांश से तात्पर्य गद्य खंडो से है , जिनको विद्यार्थियों ने अपनी पाठ्य पुस्तक में ना पढ़ा हो । परीक्षा में अपठित गद्यांश देकर उस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जो परीक्षार्थी को हल करने होते हैं । परीक्षार्थियों को अपठित गद्यांश का प्रकार प्रश्नों के उचित उत्तर देने होता है ।

इसका इसका उत्तर लिखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है :-

  • गद्यांश को कम से कम 2 बार ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
  • गद्यांश पढ़ने के पश्चात प्रश्नों को पढ़ें और प्रश्नों के उचित उत्तर दें ।
  • उत्तर लिखते समय शुद्धता , संक्षिप्ता और सरलता का विशेष ध्यान रखें ।
  • गद्यांश का शीर्षक संक्षिप्त और सार्थक होना चाहिए ।
  • हर एक उत्तर पाठ के अनुसार होना चाहिए ।

Similar questions