Social Sciences, asked by rahules3264, 11 months ago

अपवाह तंत्र से आप क्या समझते हैं ? भारत में पाये जाने वाले अपवाह तंत्रों के स्वरूप की चर्चा कीजिए ।

Answers

Answered by hritiksingh1
7

Answer:

अपवाह तन्त्र या प्रवाह प्रणाली (drainage system) किसी नदी तथा उसकी सहायक धाराओं द्वारा निर्मित जल प्रवाह की विशेष व्यवस्था है।[1] यह एक तरह का जालतन्त्र या नेटवर्क है जिसमें नदियाँ एक दूसरे से मिलकर जल के एक दिशीय प्रवाह का मार्ग बनती हैं।[1] किसी नदी में मिलने वाली सारी सहायक नदियाँ और उस नदी बेसिन के अन्य लक्षण मिलकर उस नदी का अपवाह तन्त्र बनाते हैं।

Explanation:

अपवाह तन्त्र के प्रतिरुप

द्रुमाकृतिक प्रतिरुप या वृक्षाकार

आयताकार प्रतिरुप

जालीदार प्रतिरुप

वलयाकार प्रतिरुप

कंटकीय या हुकनुमा प्रतिरुप

अपकेन्द्रिय प्रतिरुप

अभिकेन्द्री अरीय प्रतिरुप

समान्तर प्रतिरुप

अनिश्चित प्रतिरुप

भूमिगत प्रतिरुप

पूर्ववर्ती प्रतिरुप

पूर्णरोपित प्रतिरुप या अध्यारोपित

भारत के प्रमुख अपवाह तंत्र

1 सिन्धु अपवाह तन्त्र

2 गंगा अपवाह तन्त्र

3 ब्रह्मपुत्र अपवाह तन्त्र

mark as brainliest

Similar questions