Hindi, asked by Amancutepie, 1 year ago

अपव्यय me upsarg aur mul shabdh alag karo

Answers

Answered by pmace
3

अप is Upasarg and व्यय is mool shabd

Answered by jayathakur3939
0

अपव्यय  में उपसर्ग है अप और मूल शब्द है व्यय

उपसर्ग की परिभाषा :-

वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नये अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है । उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है। उदाहरण :- अ + भाव : अभाव  

ऊपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं पहले भाव शब्द बिना उपसर्ग के उसका मतलब था भावना लेकिन जब उपसर्ग लगाया गया तो उसका मतलब हो गया कमी। उपसर्ग लगने के बाद उसका मतलब बदल गया है।

उपसर्ग के भेद :- उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :

1. संस्कृत के उपसर्ग

2. हिंदी के उपसर्ग

3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग

4. अंग्रेजी के उपसर्ग

5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

Similar questions