Science, asked by SRNP1137, 2 days ago

अपवर्तन की परिभाषा क्या है
नियम लिखिए

Answers

Answered by antaragupta69
2

Answer:

जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम से प्रवेश करती है तो अपने पथ से विचलित हो जाती है। अपवर्तन की घटना में आवृत्ति में परिवर्तन नहीं होता है।

  • प्रकाश के अपवर्तन के दो नियम होते हैं जो इस प्रकार है-

आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा आपतन-बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही तल में होते है। किन्हीं दो माध्यमों और प्रकाश के किसी निश्चित वर्ण (रंग) के लिए आपतन कोण की ज्या (sine) तथा अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक नियतांक होता है जो अपवर्तनांक कहलाता है।

Answered by llxBlueEyesxll
6

Explanation:

\huge\green{ᴀsʜᴜ}

  • अपवर्तन (Refraction)- जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम से प्रवेश करती है तो अपने पथ से विचलित हो जाती है। इस घटना को अपवर्तन कहते है। 2. अपवर्तन का नियम – (स्नेल का नियम) (Snell's law) – आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात किन्हीं दो माध्यमों के लिए नियत होता है।
Similar questions