Apbe chote bhai diwali par patra likhe
Answers
Answer:
स्थान :- पटना
दिनांक :- 23 फरवरी 2020
प्रिय बिट्टू
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । भाई तुम्हें इस पत्र के माध्यम से एक बार की दिवाली की शुभकामनाएं और बधाइयां देता हूं । इस बार की दिवाली बहुत ही अच्छे से बनाना मैं इस बार की दिवाली में तो घर आ ही रहा हूं लेकिन तुम्हारे लिए कुछ भेज रहा हूं । पटाखे सावधानीपूर्वक फोड़ना नहीं तो तुम्हें नुकसान हो सकता है । और बगल वाले के पटाखे से हमेशा दूर ही रहना नहीं तो तुम्हें कोई क्षति पहुंच सकती है । घर में सभी को मेरा प्रणाम कहना ।
तुम्हारा बड़ा भाई
नेतन
Answer:
दीपावली पर छोटे भाई को पटाखे नहीं जलाने की सलाह देते हुए पत्र ऐसे लिखें
आदर्श कॉलोनी,
संत कबीर नगर,
उत्तर प्रदेश
22 अक्टूबर, 2019
प्रिए राहुल,
मुझे तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। अभी दीवाली आने वाली है इसी संबंध में मैं तुम्हे यह पत्र लिख रहा हूं।
दीवाली में हर बच्चे का मन होता है कि वह पटाखे जलाए क्योंकि बच्चों को इसमें काफी आनंद आता है। लेकिन वातावरण कि दृष्टि से पटाखे जलाना अच्छी बात नहीं है। पटाखे जलाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण होता है। इससे वातावरण में दूषित तथा जहरीली हवा मिल जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
उम्मीद है तुम मेरी बात को सही रूप में समझोगे और इस रोशनी के पर्व को बिना पटाखे के मनाओगे। दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारा भाई,
रोहन