apenas durma mãe filhos da puta !
Answers
Answer:
Answer:
मेरा भोला है भंडारी’ एक ऐसा गाना जो शायद ही किसी भोले भक्त ने ना सुना हो। जी हां इस गाने से प्रसिद्धि बटोरने वाले हंसराज रघुवंशी अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुके हैं।
हाल ही में हंसराज ने सन्नी देओल के बेटे फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में एक गाना ‘आधा भी ज्यादा’ गाया।
हंसराज रघुवंशी का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर इतना भी आसान नहीं रहा। उन्होंने किसी भी काम को छोटा बड़ा नहीं समझा और हर वो काम काम किया, जिससे उनको आर्थिक मदद मिल सके।
हंसराज रघुवंशी मूल रूप से सोलन-बिलासपुर की सीमा पर अर्की तहसील के ‘ मांगल गांव’ के रहने वाले हैं। हंसराज ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वह अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए। जिस कॉलेज में वो पढ़ रहे थे, वहीं की कैंटीन में बर्तन धोने का काम भी उन्होंने किया है। इन सब के बावजूद हंसराज ने अपने गाने के शौक और रियाज को बरकरार रखा।