Hindi, asked by alwelsingj, 1 year ago

apke Mitra ko Puraskar mila hai usko Badhai Patra likho​

Answers

Answered by aru07
10

तिथी - ३/७/१९

प्रिय मित्र (नाम)

कल ही तुम्हारे चाचाजी से समाचार मिला कि तुमने पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त किया है . यह सम्मान तुम्हारे साथ साथ हमारे लिये भी गौरव का विषय है . ईशवर से प्रार्थना है कि तुम्हारी प्रतिभा को मिले इस पुरस्कार से तुम्हें जीवन में और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिले ।

इन्हीं शुभकामनाओं के साथ

तुम्हारा मित्र

(नाम)

Similar questions