Apke vidayalaya me aayojit prathmik chikitsa karyashala ke sambandh me apne mitr ke sath samvad likhiye
Answers
विद्यालय में आयोजित प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला के संबंध में मित्र के साथ संवाद|
Explanation:
श्याम: क्या हुआ रवि तुम्हारी तबीयत ठीक तो है ना???
रवि: नहीं भाई श्याम आज जब मैं विद्यालय आ रहा था तो एक कार वाले ने मुझे टक्कर मार दी जिस कारण मेरे पैर में चोट लग गई है। इस चोट की वजह से मुझे चलने में काफी दिक्कत हो रही है और मुझे बहुत दर्द भी हो रहा।
श्याम: तो तुमने इस चोट के लिए प्राथमिक चिकित्सा ली?
रवि: नहीं लेकिन मैं अभी विद्यालय से घर जाकर माताजी के साथ चिकित्सालय जरूर जाऊंगा।
श्याम: अरे तुम्हें कहीं चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं है क्या तुम नहीं जानते हो अपने विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला खुली है।
रवि: प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला अर्थात??
श्याम: अर्थात इस कार्यशाला में सभी पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी वह भी बिल्कुल मुफ्त।
रवि: अच्छा तो क्या तुम मुझे इस प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला में ले जा सकते हो???
श्याम: हाँ चलो हम अभी चलते हैं और इस सुविधा का फायदा उठाते हैं।
रवि: शुक्रिया मित्र तुमने मुझे इस चिकित्सा कार्यशाला के बारे में बताया।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687