Apna Anubhav ke bare mein bataiye Jab aapke Kisi bhayankar Aandhi Toofan ke bich Phas gaye the
Answers
☬༒♛࿇Ⓡⓐⓝⓖⓔⓡ࿇♛☬༒
8 मई 2018 के लिए मौसम विभाग की चेतावनी - दिल्ली एनसीआर के इलाके में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है. ये तेज़ हवाएं उत्तर भारत से बढ़ती हुई उत्तर पूर्वी भारत की ओर बढ़ रही हैं.
इस भविष्यवाणी के मद्देनज़र दिल्ली-एनसीआर के इलाके में कई स्कूल बंद कर दिए गए. दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से लोगों को सलाह देते हुए एडवाइज़री जारी कर दी कि बहुत ज़रूरी काम न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि अगर हवा की रफ़्तार 90 किलो मीटर होगी, तभी मेट्रो सेवा बाधित रह सकती है.
लेकिन तमाम इंतज़ाम धरे के धरे रह गए.
Image copyright EPA आंधी तूफान
दिल्ली में मौजूद मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी थी 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलाने की.
लेकिन दिल्ली में मौसम विभाग ने कभी भी 'रेड ज़ोन' नहीं बताया था. दिल्ली के लिए चेतावनी 'ऑरेंज ज़ोन' की थी.
'ऑरेंज जोन' क्या है?
केजे रमेश के मुताबिक 'ऑरेंज ज़ोन' का मतलब होता है हवाएं 35-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
ऐसी स्थिति में कच्चे मकान में रहने वालों के लिए सबसे ज़्यादा नुक़सान होता है.
ऐसे मकान हवा चलने पर ढह सकते हैं.