Apna Haath Jagannath par vakya bataye
Answers
अपना हाथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ
मुहावरा = अपना हाथ जगन्नाथ
अर्थ = सब कुछ अपने हाथ में ही होना, अपने हाथ द्वारा कार्य करना सबसे उपयुक्त, स्वयं का कार्य स्वयं करना ही सबसे श्रेष्ठ।
वाक्य प्रयोग-1 = समीर ने ऑफिस में ज्यादा काम होने पर अपनी कुछ फाइलें मोहन के लिए करने को दीं, लेकिन मोहन ने बराबर से काम नही किया और सारे हिसाब में घालमेल कर दिया, तब राजू को समझ में आया कि अपना हाथ जगन्नाथ।
वाक्य प्रयोग-2 = दूसरों के भरोसे न बैठकर यदि तुम स्वयं अपने व्यापार में कठोर परिश्रम करोगे तो तुम व्याापार में अवश्य सफल होगे, ध्यान रखो अपना हाथ जगन्नाथ होता है।
Explanation:
मुहावरे और कहावत ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। मुहावरों या कहावत का प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है।