apna introduce kis tarah de ki sun ne wala atrract ho jaye. as 4 job ,as a make new frnd
Answers
form next time don't be mean
आज के समय में किसी भी नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू एक महत्वपूर्ण भाग होता है। इसके साथ ही यह भी सच है कि आप बिना इंटरव्यू टिप्स के किसी भी इंटरव्यू में सफल नहीं हो सकते है। इसलिए, जिस प्रकार हर चीज के लिए विशेष नियम होते है, उसी प्रकार प्राइवेट या सरकारी नौकरी के साक्षात्कार के लिए भी कुछ ज़रुरी बाते होती है। अगर इन्हे सही से समझ लिया जाए तो निश्चित ही हम अपने जॉब इंटरव्यू में सफलता हासिल कर सकते है। किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहले हमे अपना स्वयं का परिचय देना पड़ता है। इसलिए आज हम इस के माध्यम से बताएँगे कि सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दिया जाता है। Self Introduction Kaise Dena Chahiye और self introduction in hindi pdf के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Self Introduction Kaise De
Self Introduction Definition
सेल्फ इंट्रोडक्शन, स्वयं का परिचय देने की अवस्था या भाव होता है। अन्य शब्दों में किसी एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्तियों के लिए दी गयी एक औपचारिक व्यक्तिगत प्रस्तुति। Self Introduction में आपका नाम, आपका बैकग्राउंड और आपके कार्य से संबंधित बातें शामिल होती है, इस परिचय को आप दो भागों में बाँट सकते है:
Formal Introduction (औपचारिक परिचय) – औपचारिक परिचय आप किसी संस्था या कार्य-क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने या किसी अधिकारिक बैठक इत्यादि के दौरान देते है।
Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय) – अनौपचारिक परिचय आप किसी नए दोस्त से या ऐसे व्यक्ति को देते हो जिससे आप मित्रतापूर्ण संबंध बनाना चाहते है।