Apna jivan sapna ka varnan karte hue pitaji ko patra
Answers
Explanation:
this is your answer Mark as brainlist
Explanation:
प्रिय विद्यार्थी
इस तरह के प्रश्न आपकी सृजनात्मक लेखन प्रतिभा को निखारने के लिए दिए जाते हैं। इसलिए आपको उन्हें खुद लिखने का प्रयास करना चाहिए। निम्नलिखित बिंदु आपको उत्तर लिखने में सहायता करेंगे।
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम |
मैं यहाँ कुशल हूँ और आशा करता हूँ कि आप सब भी स्वस्थ होंगे। मुझे आपसे पर्वतारोहण के कैंप में जाने की अनुमति की आवश्यकता है।
माँ ने बताया कि आप ने जाने के लिए अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। पिताजी ये कैंप मेरे लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है। नयी नयी चीजें सीखने का और साथ ही स्कूल प्रशासन छात्रो- छात्राओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।
मैं चाहता हूँ कि आप मुझे जाने की अनुमति दें जिससे की मैं इस अवसर को भुना सकूँ। आप सभी घरवालों को मेरा प्रणाम, माँ और भोई को देर सारा स्नेह ।
आपका प्यारा पुत्र अभिषेक