apna Mata ji ki apna vidyalaya aur apni padhai samand ma Patra
Answers
एक पुत्र द्वारा अपनी माता को अपने विद्यालय और पढ़ाई के संबंध में पत्र लिखना है.
विकास नगर सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रणाम माता जी ,
आशा करता हूँ आप ठीक होंगे | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अपने विद्यालय के बारे में बताना चाहता हूँ| मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और बहुत अच्छा है | मैं बहुत खुश हूँ, मेरा मन भी छात्रावास में लग गया है| यहाँ पढ़ाई भी बहुत अच्छी है और मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है | पढ़ाई के साथ-साथ और भी प्रतियोगिता होती है , जिस में भाग लेने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है |
मेरे विद्यालय में लगभग 35 कमरें है। मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय बहुत बड़ी है| फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबॉल सबका कोर्ट अलग है। यहाँ पर कंप्यूटर लैब भी है। हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है। मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है और मुझे यहाँ पर पढ़ाई में भी मन लग गया है| अपना ख्याल रखना जल्दी पत्र लिखना|
आपका बेटा ,
रोहित |
Read more
https://brainly.in/question/15102520
Aap school se picnic gaye the Uske bare mein batate Hue Apne bade bhai ko Patra likho