Hindi, asked by vodapally6, 1 year ago

Apna Mitra ki prashansa karte huye Patra likhiye

Answers

Answered by nisha414
8
विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र 


प्रिय मित्र पवन ,

           प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था। 

           यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। 

           एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं। 


तुम्हारा मित्र 

कृष्ण कुमार 


मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र 


51/150 वायुविहार 

मुरादाबाद 

20-जून-2017 


प्रिय मित्र दीपक 

नमस्ते 

     तुम्हारे पिता को फोन किया, उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम बोर्ड परीक्षा में मुरादाबाद जिले में प्रथम आये हो। इस समाचार को सुनकर मन ख़ुशी से भर गया। मुझे तो पहले से ही विश्वास था की तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है ,मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे परिश्रम और नियमितता ने ही वास्तव में उचाई तक पहुंचाया है। मुझे पूरी आशा थी की तुम्हारा परिश्रम रंग दिखायेगा और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त  सकते है। 

    मई सदैव यह कामना करूँगा की युम्हे जीवन में हर परीक्षा में प्रथम आने का सौभाग्य प्राप्त हो और तुम इसी प्रकार परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहो। इस प्रकार मेहनत करते रहो और अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो। 


तुम्हारा मित्र 

आकाश

Answered by kethavathnareshakhin
0

Explanation:

इ डोंट नो ज्स्ज्स्ज्स्ज्स्ज्द्ज्द्ज्दुद

Similar questions