Apne Aas Paas Ghati chaturai se sambandhit ghatna likhiye Hindi mai
Answers
Explanation:
ek bar ki bat h ek Adami tha jo bahut chalak tha usne badi chaturai se choti ki
Answer:
यह बहादुर लड़के की कहानी है | जिसका नाम अमन है | जिसने बड़ी चतुराई से बुज़ुर्ग अंकल और आंटी की मदद की और उनकी जान बचाई |
अमन 14 साल है | वह दसवीं कक्षा का छात्र है | जब वह स्कूल से वापिस आ रहा था | उसने सड़क पर एक बुज़ुर्ग अंकल और आंटी को देखा | एक गाड़ी वाला उन्हें टक्कर मार कर भाग गया था | कोई उन्हें अस्पताल ले कर नहीं जा रहा था | सब देख कर रहे थे | अमन उनके पास गया उनसे किसी तरह कोई गाड़ी रोकी और मदद करने को बोला | एक गाड़ी वाला उन्हें अस्पताल लेकर गया | अमन ने उन्हें हिम्मत दी और कहा आप घबराइए मत | अमन ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया | अमन ने उनका पूरा ध्यान रखा | अमन ने उनके घर पर फोन किया और उनके घरवालों को बुला दिया | जब तक उनके घरवाले आए नहीं वह अस्पताल में उनके साथ था | बुज़ुर्ग अंकल और आंटी के घरवाले आ गए उन्होंने अमन द्वारा किए गए काम के लिए सराहना करने लगे। अमन के माता-पिता को उन पर बहुत गर्व हुआ।