Hindi, asked by sahilpatelvns07, 1 month ago

Apne Aas pas Safai rhakho ye kaun sa Vakya h


which Vakya is this​

Answers

Answered by HandsomeHunkk
0

Answer:

आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर निगम और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं वह भी इंसान ही है आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे।

आसपास की रखो सफाई.

Answered by kavitajain69693
0

Explanation:

हर इंसान को अपने आस-पास स्वच्छता रखनी ही चाहिए । क्योकि स्वच्छता मनुष्य को बिमारियों से दूर रखती है । और जब एक मनुष्य बिमारियों से दूर रहता है, तो उसका शारीरिक और मानसिक विकास बहोत अच्छा होता है । स्वच्छ वातावरण मे रहने वाले लोगो का मन शांत होता है ।

Similar questions