Apne Apne Jeevan Mein Pehli Baar Hawai Yatra Ki Hai aapane is Rochak Anubhav ko Patra ke Madhyam se apne Mitra ko likhiye
Answers
आपने जीवन में पहली बार हवाई यात्रा की है। अपने इस रोचक अनुभव को पत्र के माध्यम से अपने मित्र को लिखिए|
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं अपनी छुट्टियाँ काट कर वापिस आ गई हूँ | मै इस पत्र में मैं तुम्हें अपनीपहली बार हवाई यात्रा के बारे में साँझा करना चाहती हूँ| मेरी पहली बार हवाई यात्रा बहुत अच्छी रही | मुझे बहुत मज़ा आया| मैं दिल्ली से गोवा गई थी|
मेरी फ्लाइट सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो एयरलाइन की थी | मैं सुबह 3 बजे हवाई अड्डे पर पहुंच गई थी और में बहुत एक्ससिटेड थी अपनी पहली हवाई यात्रा के लिए|
बोर्डिंग पास और सेक्यूरीटी चेक के बाद मै हवाई जहाज में बैठने जा रही थी तब एक अलग सा अहसास हो रहा था | मैं हवाई जहाज में बैठने के बाद टेकऑफ का इंतज़ार करने लगी | तब मेरे दिमाग में सिर्फ एक बात घूम रही थी की टेकऑफ के बाद हवा में बादलो को ऊपर से देखूंगी फोटो लुंगी विडियो बनाउंगी| मैं अपनी सिट भी खिड़की वाली बूक करवाई थी| मेरा यह सफर बहुत ही अच्छा रहा , ऐसा लग रहा बादलों के बीच सब से उपर उड़ते ही जा रहे है| जल्दी मिलेंगे और अपनी फोटो दिखाउंगी| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15786980
Apne mitra ko apni didi ki shadi me bulaya tha to vah na aaya or na hi koi sandesh bheja narajgi prakat karte hue apne mitra ko patra likhiye
Answer:
आपने जीवन में पहली बार हवाई यात्रा की है। अपने इस रोचक अनुभव को पत्र के माध्यम से अपने मित्र को लिखिए|
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं अपनी छुट्टियाँ काट कर वापिस आ गई हूँ | मै इस पत्र में मैं तुम्हें अपनीपहली बार हवाई यात्रा के बारे में साँझा करना चाहती हूँ| मेरी पहली बार हवाई यात्रा बहुत अच्छी रही | मुझे बहुत मज़ा आया| मैं दिल्ली से गोवा गई थी|
मेरी फ्लाइट सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो एयरलाइन की थी | मैं सुबह 3 बजे हवाई अड्डे पर पहुंच गई थी और में बहुत एक्ससिटेड थी अपनी पहली हवाई यात्रा के लिए|
बोर्डिंग पास और सेक्यूरीटी चेक के बाद मै हवाई जहाज में बैठने जा रही थी तब एक अलग सा अहसास हो रहा था | मैं हवाई जहाज में बैठने के बाद टेकऑफ का इंतज़ार करने लगी | तब मेरे दिमाग में सिर्फ एक बात घूम रही थी की टेकऑफ के बाद हवा में बादलो को ऊपर से देखूंगी फोटो लुंगी विडियो बनाउंगी| मैं अपनी सिट भी खिड़की वाली बूक करवाई थी| मेरा यह सफर बहुत ही अच्छा रहा , ऐसा लग रहा बादलों के बीच सब से उपर उड़ते ही जा रहे है| जल्दी मिलेंगे और अपनी फोटो दिखाउंगी| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|