Apne apni summer vacation kaise bitaie yah batate hua apne mitra ko patra likhe Hindi mein
Answers
Apne apni summer vacation kaise bitaie yah batate hua apne mitra ko patra likhe
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय आरती ,
हेलो आरती आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। इस पर के माध्यम से मैं तुम्हें अपनी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताना चाहती हूँ | मैं इन गर्मियों की छुट्टी में शिमला घूमने गई थी |
यह शिमला की यात्रा मेरी जिंदगी की सबसे यादगार यात्रा थी | हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गये। कुफरी , नाल्देहरा जहाँ इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया सब देखने का। ठंडी हवाएँ बहुत अच्छी लग रही थी। वहाँ बहुत बड़ा रिज मैदान घूमने के लिए हमने वहाँ ग्रीष्म उत्सव का प्रोग्राम भी देखा। शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । मैंने कैमरे से इस सुंदर दृश्य को कैद कर ली. ये तस्वीरें आज भी मुझे उस आनन्द का एहसास कराती है| अपने अगले पत्र में अपने छुट्टियों के बारे में ज़रूर बताना।
तुम्हारी सहेली,
रितु
#answerwithquality & #BAL