Hindi, asked by amanlii9515, 1 year ago

Apne aur friend ko class mein first ane par badahi dete huya sanvad

Answers

Answered by Hansika4871
0

आठवीं इयात्ता में राम का पहला नंबर आया अथवा उसके दोस्त श्याम का दूसरा क्रमांक आया। यह संवाद राम और श्याम के बीच ।

राम: हेल्लो श्याम।

श्याम: हाय राम।

राम: सबसे पहले तुझे बहोत सारी बधाइयां।

श्याम: अरे तू तो स्कूल में पहला आया है, तुझे भी ।

राम: मेंने सोचा नहीं था मेरा पहिला क्रमांक आएगा।

श्याम: मेरा गणित का पेपर कठिन गया था फिर्रभी बाकी के विषय में अच्छे गुण आने के कारण मेरे अच्छे नंबर आए।

राम: अब आगे का क्या सोचा है ?

श्याम: आगे मुझे साइंस लेना है और तुझे ?

राम: मेंने कॉमर्स लेने का सोचा है।

श्याम: आगे मिलते रहेंगे।

राम: हा पक्का।

Similar questions