Hindi, asked by vinayak6218, 11 months ago

Apne bachpan ke ghatnaon per ek nibandh likhe

Answers

Answered by hritiksingh1
9

Answer:

बचपन की एक घटना याद आती है

दोपहर के समय मेरे एक अंकल जी घर पे सो रहे थे...

...तभी उनसे मिलने के लिये कोई आदमी आया

अंकल को गहरी नींद आ रही थी और अंकल उस आदमी से मिलना नहीं चाहते थे....

...उन्होने कहा की ''जाकर बोल दो मैं घर पे नहीं हूँ''

मैं नीचे दरवाजे के पास आया और उस आदमी से बोला की....

.... ''अंकल जी बोल रहे है की जाकर बोल दो की मैं घर पे नहीं

हूँ।''

वो आदमी मेरी बात पे जोरदार ठहाका लगाता शाम को आने को बोल गया।

पर इस बात के लिये मुझे काफी डांट पड़ी...

...तब तो मैं डांट का कारण नहीं समझ पाया था...

...पर अब हँसी आती है उस बात को याद करके

mark as brainliest

Similar questions