Hindi, asked by mathematician10, 1 year ago

Apne bade bhai ke Vivah Mein Shamil hone ke liye avkash Hetu pradhanacharya ko Prathna Patra in Hindi​

Answers

Answered by Poonamnamawani2663
106

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

नगर निगम प्राथमिक स्कूल,

लक्शी नगर, दिल्ली-110092

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता

क.ख.ग.

कक्षा 12

दिनांक : फरवरी 2018

Answered by ritikmudgal144
7

Explanation:

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह दिनांक 20 मार्च, 2011 को होना निश्चित हुआ है। विवाहोसव मेरा उपस्थित रहना आवश्यक है। अत: 20 मार्च से 23 मार्च, 2011 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूँगा। आपसे अनुरोध है कि मुझे इन चार दिनों का अवकाश प्रदान करके अनुग्रहीत न करें।

Similar questions