apne bade bhai ko patra likhkar yeh suchna de ki shhatravas jaate samay unhone jo paudha lagaya tha usme ab phal lagne lage hain
urgent.. plz answer fast
first ans....brainliest
Answers
अपने बड़े भाई को पत्र लिखकर यह सूचना दे की छात्रावास जाते समय उन्होंने जो पौधा लगाया था उसमें अब फल निकल लगने लगे है:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
नमस्ते भिया ,
नमस्ते भिया , हम सब यहाँ घर ठीक है | आशा करता हूँ आप भी छात्रावास में कुशल-मंगल होगें| मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह सुचना देना चाहता हूँ कि छात्रावास जाते समय आपने जो आम का पौधा लगाया था उसमें अब फल निकल लगने लगे है|
हमें पौधे देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है आशा करता हूँ आपको बहु यह सूचना पढ़कर बहुत ख़ुशी होगी| पौधा बहुत बड़ा हो गया है | मैं इसका बहुत ध्यान रखता हूँ| छुटियों में मिलते है| सबका ध्यान रखना |
आपका छोटा भाई,
मिंटू |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3621696
अनुशासन का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए?
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/8222224
मित्र के बड़े भाई को नौकरी मिलने की खुशी में बधाई हेतु मित्र को पत्र लिखिए?