Hindi, asked by gunenderchauhan6670, 9 months ago

Apne bhai ko online padhai ka mahtev btate huye patr

Answers

Answered by pramoda63
2

Answer:

कृष्ण नगर,

मोतीनगर

22/12/19

प्रिय भाई,

यहां सब कुशल मंगल है और आशा करता हूं कि तुम भी अच्छे होगे और पूरी लगन से अपनी पढ़ाई कर रहे होगे। मैं यह पत्र तुम्हे जीवन में पढ़ाई के महत्व को बताने के लिए लिख रहा हूं।

पढ़ाई हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। पढ़ाई करने से ही हमारा व्यक्तित्व निर्माण होता है। अगर हम वर्तमान से पूरे लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करें तो हम सफलता पाकर अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं। अगर हम अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो हमे मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ेगी।

आशा करता हूं कि तुम मेरी बातों को गंभीरता से लोग और मन लगा के खूब पढ़ाई करोगे और एक अच्छे इंसान बनोगे।

तुम्हारा भाई,

xyz

Similar questions