Hindi, asked by sahibha2899, 1 year ago

Apne chacha ji ko Janam Divas ke uplakshya mein bheje Gaye Upar ke liye Dhanyavad Patra likhiye

Answers

Answered by arpitaprasad73
5


कृष्णा छात्रावास
श्याम विद्यालय
शिवाजी नगर
10 जनवरी 2017

 

पूज्य चाचाजी,
सादर चरण-स्पर्श।

 

आपके द्वारा भेजा गया बधाई-पत्र और कलाई घड़ी का उपहार प्राप्त हुआ। उपहार पाकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। एच. एम. टी. की यह प्यारी सी घड़ी मुझे बहुत ही अच्छी लगी। सच कहूँ, मैं हमेशा सोचता था कि काश! मुझे मेरे जन्म-दिन पर कोई घड़ी दे दे। आपने न जाने कैसे मेरे मन की यह इच्छा जान ली। आपके द्वारा दिया गया उपहार मेरी पढ़ाई में बहुत मददगार साबित होगा। इसकी टिक-टिक की आवाज मुझे हर पल बीते हुए समय की याद दिलाएगी। इसकी सहायता से मैं समय का और अधिक अच्छा और नियमित उपयोग कर सकूँगा। इस उपहार के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।

आदरणीया चाचीजी को सादर नमस्कार तथा टिंकू और रिंकू को स्नेह।

भवदीय
here your name
Similar questions