Hindi, asked by sarthak2316, 1 year ago

Apne chatrawas Jeevan ki jankari dete Huye Apne Mitra ko Patra likhe

Answers

Answered by bhatiamona
177

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो रमेश  ,

     आशा करता हूँ तुम  ठीक होंगे | मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें छात्रावास के जीवन  बताना चाहता हूँ | अब तुम छात्रावास में रहना होगा अपनी पढ़ाई के लिए |  छात्रावास में रहने क बहुत मज़ा आता है बहुत कुछ सीखने को  मिलता है |  छात्रावास में सब अच्छे से हार काम समय पर करने की आदत बन जाती है  | छात्रावास में कार्य अनुशासन के अनुसार होते है  | वहां छात्रावास में सभी कामों ले लिए समय -सारणी बनी होती है ओर और उसी के अनुसार काम करना पड़ता है  | छात्रावास में सब मिलकर रहते है,  परिवार की याद कम आती है |   आशा करता हूँ तुम मेरी बाते याद रखोगे और अच्छे दोस्त बनाना गलत कार्य में मत पड़ना |

तुम्हारा मित्र  

अमीत |

Answered by manasvisrivastava00
74
परीक्षा भवन 
नई दिल्ली 
5 मार्च, 20XX 
प्रिय मित्र 
सप्रेम नमस्ते !

आशा है, तुम वहाँ स्वस्थ एवं प्रसन्न होगे। तुमने अपने पत्र में छात्रावास के विषय में जानने की जिज्ञासा प्रकट की थी। उसी पत्र के उत्तर में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मित्र, छात्रावास का जीवन अनुशासनबद्ध एवं आनंदपूर्ण होता है। अनुशासन में भी एक प्रकार का आनंद मिलता है। यहाँ प्रत्येक कार्य का एक निश्चित समय है। प्रात: 5 बजे उठकर दैनिक क्रिया से निवृत्त हो, मैदान में व्यायाम के लिए जाना पड़ता है। उसके पश्चात 6 बजे नहा-धोकर भोजनालय में नाश्ता तथा 7:30 बजे तैयार होकर विद्यालय में अपनी-अपनी कक्षाओं में उपस्थिति देनी होती है। 1:30 बजे अवकाश के समय छात्रावास में वापस आकर दोपहर का भोजन करने के पश्चात सायं 3 बजे तक आराम का समय होता है। 3 से 5 बजे तक अध्ययन और शाम का नाश्ता किया जाता है। 7 बजे तक हम सभी विद्यार्थियों के मनोरंजन का समय होता है।

इस समय हम अपनी पसंद के खेलों का आनंद उठा सकते हैं। खेल के पश्चात सभी एक विशेष सभागार में उपस्थित होते हैं। जहाँ छात्रावास के संरक्षक (वार्डन) द्वारा दिनभर की जानकारी ली जाती है और अगले दिन का कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। रात 8:30 बजे रात्रिभोजन का आनंद उठाया जाता है। हम कुछ देर अपनी मनपसंद पुस्तकों का आनंद उठाते हैं। रात्रि 10 बजे तक सभी कक्षों की बिजली बंद हो जाती है।

महीने में एक दिन हम लोग बाहर घूमने भी जाते हैं। वर्ष में दो बार सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा रँगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं।

विस्तार से फिर कभी मिलने पर क्योंकि अब सोने का समय हो गया है। संरक्षक महोदय आते होंगे। 

तुम्हारा स्नेही
क. ख. ग.

Similar questions