Apne chete mai park viksit karne ke liye nagar nigam , merrut ke mokhay udyan - nirikshak ko patr likhiye
Answers
Answer:
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए । (कक्षा 11-12)
परीक्षा भवन
अलीगढ़,
दिनांक : 3-3-2021
प्रशासनिक अधिकारी
अलीगढ़ नगर पालिका
सुरेंद्र नगर,
अलीगढ़
विषय – पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम के अधिकारी को पत्र।
Advertisement
महोदय,
मैं अ,ब,स सुरेंद्र नगर का रहने वाला एक आम नागरिक हूं। इस क्षेत्र में वर्षों से रह रहा हूं।इस क्षेत्र का पुराना निवासी होने के कारण मैं आपको बताना चाहता हूं कि पर्याप्त जमीन की उपलब्धता होने के बावजूद भी यहां बच्चों के खेलने कूदने के लिए ,बुजुर्गों को घूमने फिरने के लिए एवं स्वच्छ और खुली हवा में सांस लेने के लिए एक भी पार्क का निर्माण नहीं हो सका है।
इसके कारण बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित हो रहा है। बुजुर्गों ने भी स्वयं को ईंट-पत्थरों के दीवार में खुद को बंद कर रखा है। कई बार नगर निगम के अधिकारीयों से बात की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला कार्यवाही नहीं।
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस क्षेत्र में पार्क के निर्माण की मंजूरी दें ताकि यहां के निवासी स्वच्छ और खुली हवा में फुर्सत के पल गुजार सकें।
उक्त मेहरबानी के लिए सुरेंद्र नगर के समस्त नागरिक आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय,
अ,ब,स
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए । (कक्षा 9-10)
परीक्षा भवन
मानसरोवर कॉलोनी,
अलीगढ़
दिनांक : 3-3-2021
प्रशासनिक अधिकारी
अलीगढ़ नगर पालिका
विषय- क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम केअधिकारी को पत्र।
Advertisement
महोदय,
मैं अ,ब,स मानसरोवर के समस्त निवासियों के प्रतिनिधि के रूप में आप से यह अनुरोध करना चाहता हूं कि विकसित करने की योजना शुरू की गई थी और उसे क्रियान्वित करने के लिए पार्क की जमीन के चारों ओर चार दीवारी लगाकर पेड़ पौधे भी लगाए लेकिन उसके बाद यह मामला खटाई में पड़ गया।
इसलिए मैं अब मैं उस उपेक्षित और अनिर्मित पार्क की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं ताकि क्षेत्र के समस्त निवासी उस पार्क का समुचित लाभ उठा सकें। इस पार्क के बन जाने से बच्चों को खेलने – कूदने के लिए एक खुला और स्वच्छ मैदान मिल जाएगा जिससे उनका पूर्ण विकास संभव हो सकेगा एवं अन्य लोग भी अपना स्वास्थ्य लाभ कर सकेंगें।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस पार्क के पुनर्निर्माण की समुचित व्यवस्था कराएं। इस कृपा के लिए इस क्षेत्र के समस्त निवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय,
अ,ब, स