Apne chetra k vidyut adhikari ko Raat mein hone Vali vidyut katoti Ka shikayat Patra.
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान विद्युत पदाधिकारी महोदय
सिकंदरा , जमुई
विषय : विद्युत कटौती के शिकायत हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं भूल्लो पंचायत का निवासी हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है , आपको सूचित करना । दरअसल बात यह है कि मेरे पंचायत में बहुत परेशानियां है । हम लोग ज्यादातर किसान परिवार है , जोकी दिन में खेती करते हैं और शाम को घर आते हैं । दिन भर हम घर में नहीं रहते , तो दिन भर बिजली रहती है । जिसमें हमारा कोई काम नहीं हो पाता। बिजली का सिर्फ मोटर पंप चलाने में काम आते हैं । वह भी 8 से 10 बार बिजली काट दिया जाता है । यह तो दिन की बात हुई ।
जब हम शाम को घर आते हैं तब बिजली फिर से काट दी जाती है । इसी परेशानी के कारण हमारे बच्चे रात को पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाते । इनके साथ साथ हम भी थके हारे घर को वापस आते हैं , और इस चिलचिलाती गर्मी के बाद रात को अगर बिजली का पंखा ना चले तो लोग बेचैन हो उठते हैं । लेकिन रात को तो बिजली ही नहीं रहती , बिजली का पंखा किस काम का । हम रात का खाना दीया जला कर खाते हैं । हम सभी पंचायत वासी बहुत परेशानी से गुजर रहे हैं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारी परेशानी को समझे और इस पर सोच विचार करें और इस परेशानी को दूर करने की कृपा करें।
भवदीय
श्याम मंडल ,
सोहन महतो ,
किशोरी मंडल ।
_____________________
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।
धन्यवाद ।