Hindi, asked by lovepreetkalsi194, 9 months ago

Apne chetra ki nali ki safai na hone ke karan swasthya adhikari ko patra

Answers

Answered by Human100
48

Answer:

सेवा में,

श्रीयुत् स्वास्थ्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली।

विषय : मौहल्ले की सफाई के सम्बन्ध में पत्र |

श्रीमान जी,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र करतार नगर की ओर आकर्षित कराना चाहता हैं। इस क्षेत्र से कई पत्र आपके विभाग में भेजे गये हैं, परन्तु शायद सम्वन्धित अधिकारियों ने उन्हें बिना पढ़े ही रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। स्थान-स्थान पर कूड़े के ढेर लगाकर उठाने का नाम ही नहीं लेते। 15 दिन से यहाँ सफाई कर्मचारी नहीं आए हैं। मौहल्ले का वातावरण दूषित हो गया है। चारों ओर मच्छर व मक्खियों का साम्राज्य छा गया है। दुर्गन्ध से उठना-बैठना, खाना-पीना, सोना दुश्वार हो गया है। सड़कों व नालियों के गंदा होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर एकत्रित हो गया है। आने-जाने में असुविधा होती है। यदि यहाँ सफाई न की गई तो महामारी फैलने की आशंका है। सड़ी सब्जियों व फल। बुरी तरह से दुर्गन्ध फैला रहे हैं। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि जो यहाँ के सफाई कर्मचारी हैं, उन्हें शीघ्र सफाई कराने का निर्देश देने की कृपा करें। हम इसके लिए आपके बड़े आभारी होंगे।

भवदीय, डी.एन. शर्मा (मन्त्री )

करतार नगर, नागरिक समिति,

दिल्ली।

दिनांक : 29 जुलाई 2019

Answered by Priatouri
15

अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र इस प्रकार हैं

Explanation:

नांगलोई  

नई दिल्ली  

20.12.19  

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी  जी,

दिल्ली नगर निगम

नांगलोई,

नई दिल्ली

महोदय जी,  

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र सैयद गांव गली संख्या में एक नाली कुछ दिनों पहले बंद हो गयी थी l उसे साफ़ करवाने के लिए हमने पहले भी कई बार शिकायत पत्र लिखे जिसे पढ़ कर आपके कर्मचारियों ने सफाई का काम किया था, लेकिन वे पूरी तरह से नाली साफ़ नहीं करके गए जिस वजह से नाली अब फिर बंद हो गयी हैं  l

नाली बंद होने के कारण हमारे क्षेत्र में बहुत मच्छर पैदा हो रहे हैं तथा नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है  l यही कारण है हमारे क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे है l

आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या का कुछ हल निकालिए l आपकी बहुत कृपा होगी l  

धन्यवाद  

भवदीय समस्त क्षेत्रवासी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले

brainly.in/question/5652380

https://brainly.in/question/7968420

Similar questions