Apne Chetra Mein Kanoon vyavastha ki Bigdi Hui stithi Kisi Dainik Samachar ke sampadak ko Patra likhe in hindi
Answers
Answered by
96
माननीय संपादक,
दैनिक समाचार पत्र
प्रदेश ब्यूरो,
महोदय आपसे निवेदन यह है कि वर्तमान समय में हमारे शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत असामान्य हो चुकी है हर दूसरे दिन मोहल्ले में चोरियां आतिफ असलम घटनाएं होती रहती हैं मोहल्ले के लोग या शहर के लोग बहुत ही असुरक्षित महसूस करते हैं ना तो मोहल्लों में पुलिस का कोई सिपाही देखभाल करने आता है ना ही कानून व्यवस्था में कोई जायजा लेने आता है अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने मूल्य समाचार पत्र में थोड़ी सी जगह दे कर इस पर एक डांस छापने जिससे कानून व्यवस्था के बड़े लोगों का ध्यान इस तरफ आकर्षित हो और हमारे शहर की कानून व्यवस्था में सुधार आ जाए धन्यवाद
दैनिक समाचार पत्र
प्रदेश ब्यूरो,
महोदय आपसे निवेदन यह है कि वर्तमान समय में हमारे शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत असामान्य हो चुकी है हर दूसरे दिन मोहल्ले में चोरियां आतिफ असलम घटनाएं होती रहती हैं मोहल्ले के लोग या शहर के लोग बहुत ही असुरक्षित महसूस करते हैं ना तो मोहल्लों में पुलिस का कोई सिपाही देखभाल करने आता है ना ही कानून व्यवस्था में कोई जायजा लेने आता है अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने मूल्य समाचार पत्र में थोड़ी सी जगह दे कर इस पर एक डांस छापने जिससे कानून व्यवस्था के बड़े लोगों का ध्यान इस तरफ आकर्षित हो और हमारे शहर की कानून व्यवस्था में सुधार आ जाए धन्यवाद
Answered by
17
R22/16,
डी ब्लॉक,
जनकपुरी,
नई दिल्ली,
22.06.2019
विषय:बिगड़ती कानून व्यवस्था
माननीय संपादक जी,
दैनिक समाचार पत्र,
महोदय इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने मोहल्ले जनकपुरी डी ब्लॉक की कानून व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहती हूं I इस इलाके में दिनदहाड़े कुछ असंदिग्ध लड़के विद्यालयों के बाहर खड़े हो जाते हैं और आती-जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं I यदि कोई इन्हें ऐसा करने से मना करता है तो वह झगड़ा करने लगते हैं I जिस कारण कोई भी उन्हें कुछ भी बोलने से डरता है I
हम सब क्षेत्रवासियों ने पुलिस में भी लिखित में शिकायत दर्ज की है पर उनके सर पर कोई जूँ ना रेंगी I
कृपया आप हमारी इस समस्या को अपने अखबार में छापे ताकि सरकार कानून-व्यवस्था को हमारे क्षेत्र में फिर से स्थापित कर सके I
धन्यवाद
समस्त क्षेत्रवासी
Similar questions