India Languages, asked by purvaja2573, 1 year ago

Apne chetra mein naya park khulwane ke prarthana karte huye patra likhein

Answers

Answered by rekhakashyap15785
1

Answer:

प्रेषक:

अरनव सिंह

गली नं 4

बहार कलोनी

जोधपुर

दिनांक: अक्टूबर 15, 2014

सेवा में

नगर निगम अधिकारी

जोधपुर

विषय: बहार कॉलोनी का पार्क विकसीत करने के बारें में

महोदय

निवेदन है कि हम बहार कॉलोनी के निवासी है। हमारी कॉलोनी में नगर निगम के पार्क के लिए खाली भूमि पड़ी है। इस समय वह भूमि गंदगी का कारण बनी हुई है। कॉलोनी के लोग उसे कूड़ाघर समझाकर इस्तेमाल करते है। हम चाहते हैं कि हम स्वयं इस पार्क को विकसित और व्यवस्थित करें। इसके लिए आपकी अनुमति और विभागीय सहायोग चाहिए। हमारा निवेदन है कि आप किसी दिन हम कॉलोनीवासियों के साथ बैठक करें और पार्क को विकसित करने की विकसित योजना बनवॉंए।

आश है, आप अपना भरपूर सहयोग देंगे। हम कॉलोनीवासी हर तरह का सहायोग करने को तैयार हैं।

भवदीय

अरनव सिंह

प्रतिनिधि बहार कॉलोनी

जोधपुर

Similar questions