Hindi, asked by yogeshvaishnav2484, 9 months ago

Apne Chhote bhai ko Samay ka mahatva batate Hue Patra likhiye

Answers

Answered by himanshi258
6

Answer:i hope it helps to uu

Explanation:

Attachments:
Answered by s42shivraj8c
3

__________

__________ (भाई का पता)

तिथि: __________

प्यारे भाई,

शुभाशीष

सदा ख़ुश रहो।

मैं यहां पर सकुशल हूं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। आजकल तुम्हारा पढ़ाई पर जोर होगा। पढ़ाई के साथ साथ तुम्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसके लिए तुम्हें समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह अगर तुम समय से उठ जाओ तो इतना समय होता है कि सारे काम समय से हो जाएंगे। उठकर सुबह की सैर करने चले जाओ आकर नहा धो कर पढ़ने बैठ जाओ।

नाश्ता करने के बाद थोड़ी देर आराम करो। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो सारे काम समय पर होते चले जाएंगे।

ईश्वर ने सब के लिए काफी समय का इंतजाम किया है। पर यह तुम पर निर्भर करता है की इस समय का तुम कैसे उपयोग करते हो।

एक बार फिर आशीर्वाद।

तुम्हारा भाई,

_________ (नाम)

Similar questions