Apne Chhote bhai ya bahan Ko swachata Ka mahatva batate Hue Patra likho Hindi mein
Answers
Jagah
Shahar
Dinank-08-06-2020
प्रिय (naam),
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम हॉस्टल में आनंद से होगे। तुम्हारी बहुत याद आती है। वहां पर अपना ध्यान रखना। अपना सामान ठीक से रखना और सफाई से रहना। प्रतिदिन स्नान करना और साफ कपड़े पहनना। भोजन खाने से पहले अपने हाथों को अवश्य धोना। खेलने के बाद अपने हाथ पैर धोना।
तुम जानते हो कि गंदगी से कितनी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। अपने चारोंओर सफाई रखना। स्वस्थ रहने के लिए साफ रहना बहुत जरुरी है। आशा है तुम सफाई के महत्व को समझोगे और सफाई से रहोगे।
प्यार सहित
तुम्हारा
(bhai/bahan)
(naam)
Answer:
नं :14
अशोक नगर ,
चेन्नई |
16.12.15
प्रिय ______
सस्नेह !
आशा करता हूँ कि तुम सकुशलता से होंगे | मुझे यह मालूम हुआ है कि तुम आजकल स्वच्छता में बिलकुल भी ध्यान न देकर अपने गली के बच्चों के साथ सारा दिन खेलते रहते हो | घर आते ही खाना खाकर सो जाते हो |
मेरे मित्र ! ऐसे कैसे चलेगा ? स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण विषय है | स्वच्छता और सफ़ाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं | हमे हर दिन अच्छी तरह नहा धो लेना चाहिए |इससे हम खुद स्वस्थ रहेंगे | सफाई और स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक ज़िम्मेदारी बनती है | तुम ने सुना होगा कि 2 अक्टोबर 2014 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया|
मुझे आशा है कि तुम अपनी स्वच्छता की आदतों में सुधार अवश्य लाओगे| माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना |
तुम्हारी____