Apne chote bhai ke Nam ek khat likhe jismein usse maujuda vah bye ke dauran samajik duri banae rakhne aur itihaas tasvir per Amal paraak Rahane Rahane ki nasihat kijiye
Answers
अपने छोटे भाई को एक खत लिखिए, जिसमें उसे मौजूदा महामारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाये रखने की नसीहत दीजिए :
24/3, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2020
प्रिय छोटे भाई मोहित,
मोहित कैसे हो? आशा करता हूँ तुम अपने स्थान में ठीक होगें| बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हें पत्र के जरिए महामारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाये रखने की नसीहत देना चाहता हूँ| करोना महामारी अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है| अब काम करने के लिए घर से बहार तो जाना ही पड़ेगा| तुम्हें महामारी से बचने के लिए सावधानि से काम लेना होगा| हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा|
बिना काम से बहार मत जाना| भीड़ वाली जगह में जाने की जरूरत नहीं है| शुद्द खाना ही खाना| बहार का खाना अभी कुछ दिनों के लिए मत खाना| यह बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है| आशा करता हूँ तुमे मेरी बातों पर ध्यान दोगे| अपना ध्यान रखना| तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16603265
अपने छोटे भाई को कोरोना वायरस के विषय मे बताते हुए पत्र लिखिए