Hindi, asked by sahanasaha, 1 year ago

apne chote bhai ko corona virus ke sambahandith jankari va usse bachav hethu upaay bathathe huve pathr likiye....
pls give me the correct answers only..​

Answers

Answered by kanwarsachin9
1

छोटे भाई को कोरोना वाइरस के संबंधी जानकारी

07.06.2020

मेरे प्रिय अनुज, मोहन

आशा करता हूँ तुम ठीक ठाक से होंगे। तुम्हें मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और माता-पिताजी की तरफ से आशीर्वाद। आजकल इस कोविड-19 के कारण घर में सब को तुम्हारी बहुत चिंता रहती है और माँ तो बार -बार तुम्हें ही याद करके परेशान रहती है क्योंकि खबरों के माध्यम से यह पता चलता रहता  है कि मुंबई में कोरोना का संकट सबसे ज्यादा है और तुम मुंबई में ही नौकरी कर रहे हो। तुम अपने पूरा ध्यान रखना और इससे बचने के लिए सब तरह के  सुरक्षा उपाय करते रहना। मोहन, माँ कह रही थी जो पिछली बार तुम्हें तुलसी और अश्वगंधा का पाउडर बना के भेजा था, सुबह और शाम उसक काढ़ा बना कर पी लिया करो उससे प्रतिरक्षा मजबूत होती है। मुझे पता है कि अब तुम्हारा ऑफिस का कामकाज भी शुरू हो गया है और तुम्हें रोज बाहर आते -जाते रहते हो इसलिए ध्यान रखना कि तुम सब से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर ही रहो और अपने चेहरे पर मास्क जरूर पहन लिया करो। माँ ने घर पर ही कपूर, ग्लिसरीन, गुलाब जल मिला कर प्रक्षालक (Sanitizer) बनाया है वो तुम्हें कूरियर के द्वारा भेज रहा हूँ, उसको रोजाना अपने पास रखना और समय-समय पर अपने हाथ सैनीटाइज करते रहना। अच्छा बाहर से जो भी समान लाते हो उसे इस्तेमाल करने से पहले साफ गरम पानी से  धो लिया करो। पिताजी जी ने कहा है कि घर के बाहर का खाना बिलकुल बंद कर दो क्योंकि वो जानते हैं कि तुम्हें बाहर खाना पसंद है इसलिए जब तक यह महामारी का प्रकोप थम नहीं जाता, बाहर कुछ भी नहीं खाना।

यहा सब तुम्हें बहुत याद करते हैं और इंतज़ार में हैं कि कब यह महामारी खत्म हो और कब हम तुम से मिल पाएँ। घर की तुम कोई चिंता मत करना, बस सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव संबंधी जारी किए आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

सोहन

देवदार कॉटेज, शिमला

मोहन सिंह

23/2, अंधेरी, मुंबई

Similar questions