Hindi, asked by shivvi2269, 8 months ago

Apne chote bhai ko internet ke bare letter likhna

Answers

Answered by priyanshu148831
1

Answer:

Bhai phone ka time h ...... phone karke bol de

Answered by yashikasurana78
0

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2020

प्रिय छोटे भाई अनूप,  

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। यह पत्र मैं तुम्हें समझाने के लिए लिख रहा हूँ | तुम्हें इस साल कंप्यूटर का विषय शुरू हो रहा है | तुम अच्छे से सीखना और ध्यान देना , क्योंकि कंप्यूटर का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हमें कंप्यूटर के बारे में ज्ञान होना जरूरी है | आज कंप्यूटर की सहायता से खातों के प्रबंधन, डेटाबेस बनाने, आवश्यक जानकारी संग्रहीत करके रख सकते है | कंप्यूटर के द्वारा हम सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते है , फॉर्म भर सकते है | अपने पढ़ाई के फाइल्स बना सकते है | यह सब हमें आना चाहिए | आशा करता तुम्हें मेरी बाते समझ आ गई होगी , मन लगा कर पढ़ाई करना |

तुम्हारा भाई,  

अनिल|

Similar questions