Hindi, asked by deathmurobot, 17 days ago

apne chote bhai ko janam din ke liye Patra likhiye​

Answers

Answered by anishkumarsingh2022
31

Answer:

अपने छोटे भाई को उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बधाई सम्बन्धी पत्र लिखिए।

अशोक एन्क्लेव,

दिल्ली।

दिनांक 15 मार्च, 20XX

प्रिय अनुज राजेश ,

शुभाशीर्वाद।

पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुमने मुझसे 20 मार्च को दिल्ली आने की गुजारिश की हैं। मुझे याद हैं कि 20 मार्च को तुम्हारा जन्म-दिन हैं और इसलिए तुमने मुझे घर आने के लिए लिखा हैं। जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि तुम्हारा भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर तुम्हारी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं तुम्हारे लिए चुनी हुई कुछ पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे विश्वास हैं कि तुम पुस्तकों में निहित ज्ञान को ग्रहण करके प्रगति के पथ पर आगे बढ़ोगे। अपनी व्यस्तताओं के चलते मैं इस बार तुम्हारे जन्म-दिन के उपलक्ष्य में वहाँ पर उपस्थित नहीं हो सकता, आशा हैं इसे अन्यथा नहीं लोगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

घर में सभी को यथायोग्य प्रणाम।

तुम्हारा भाई,

त्रिदेश

Answered by arfath842008
6
Your answer is

My dear brother ,

How are you. Iam fine. Are you. Studying. Well or not. How your sister is. All things are right. And I want to say some thing to you HAPPY BIRTHDAY to you. May god bless you and my all prayers are there with you. Iam sending you your birthday present. It is coming tomorrow the people essentially is a new ninja 300 bike







Similar questions